Home
रोमांटिक शायरी
Showing posts with label रोमांटिक शायरी. Show all posts
Showing posts with label रोमांटिक शायरी. Show all posts
Sunday, 25 March 2018
दिल के सागर मे...
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो...।
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया ना करो...।
मेरी चाहतें तुमसे...
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं,
दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं ।
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है ।
दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं ।
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रुरत कब है ।
मेरे दिल की हर धड़कन...
मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है,
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है ।
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है,
अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है ।।
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है ।
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है,
अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है ।।
कुछ मतलब के लिए...
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है..।
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है..।
कुछ बातें हम से सुना कर...
कुछ बातें हम से सुना करो,
कुछ बातें हम से किया करो ।
मुझे दिल की बात बता दो तुम,
होंठ ना अपने सिया करो।
जो बात लबों तक ना आए,
वो आंखों से कह दिया करो।
कुछ बातें कहना मुश्किल है,
तुम चहरे से पढ़ लिया करो।
जब तनहा-तनहा होते हो,
आवाज मुझे तुम दिया करो।
हर धड़कन मेरे नाम करो,
हर सांस मुझको दिया करो।
जो खुशियां तेरी चाहत हैं,
मेरे दामन से चुन लिया करो।
कुछ बातें हम से किया करो ।
मुझे दिल की बात बता दो तुम,
होंठ ना अपने सिया करो।
जो बात लबों तक ना आए,
वो आंखों से कह दिया करो।
कुछ बातें कहना मुश्किल है,
तुम चहरे से पढ़ लिया करो।
जब तनहा-तनहा होते हो,
आवाज मुझे तुम दिया करो।
हर धड़कन मेरे नाम करो,
हर सांस मुझको दिया करो।
जो खुशियां तेरी चाहत हैं,
मेरे दामन से चुन लिया करो।