टूट गया दिल पर अरमां वह... March 25, 2018 टूट गया दिल पर अरमां वही है, दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है, जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे, फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है।
जीने की ख्वाहिश में हर... March 25, 2018 जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं, झूठा ही सही मेरे यार का वादा है, हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।
कोई शाम आती है आपकी याद ... March 25, 2018 कोई शाम आती है आपकी याद लेकर, कोई शाम जाती है आपकी याद देकर, हमें तो इंतज़ार है उस हसीन शाम का, जो आये कभी आपको अपने साथ लेकर।
वफ़ा में अब यह हुनर... March 25, 2018 वफ़ा में अब यह हुनर इख़्तियार करना है, वो सच कहें या ना कहें बस ऐतबार करना है, यह तुझको जागते रहने का शौक कबसे हो गया, मुझे तो खैर बस तेरा इंतज़ार करना है ।
चले भी आओ तसव्वुर में... March 25, 2018 चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर, आज इंतज़ार तेरा, दिल को हद से ज्यादा है ।
आज तक है उसके लौट आने की... March 25, 2018 आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद, आज तक ठहरी है ज़िंदगी अपनी जगह, लाख ये चाहा कि उसे भूल जाये पर, हौंसले अपनी जगह बेबसी अपनी जगह ।
कोई मिलता ही नहीं हमसे... March 25, 2018 कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर, वो मिले भी तो एक किनारा बनकर, हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह, बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।
ग़जब किया तेरे वादे पे... March 25, 2018 ग़जब किया तेरे वादे पर एतबार किया , तमाम रात किया क़यामत का इंतज़ार किया।