इश्क में जिस ने... March 25, 2018 इश्क में जिस ने भी बुरा हाल बना रखा है । वही कहता है अजी... इश्क में क्या रखा है ।।
इश्क की चोट का... March 25, 2018 इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही, दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो तो सही...।
किताबों से दलील दूँ... March 25, 2018 किताबों से दलील दूँ या खुद को सामने रख दूँ... वो मुझ से पूछ बैठा है मोहब्बत किस को कहते हैं ??
जिसे भी देखा रोते हुए... March 25, 2018 जिसे भी देखा रोते हुए पाया मैंने मुझे तो ये मोहब्बत... किसी फ़कीर की बददुया लगती है ।
दिल एक हो तो... March 25, 2018 दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये, बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।
गलती से इश्क हुआ... March 25, 2018 उससे कह दो कि मेरी सज़ा कुछ कम कर दे, हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं बस गलती से इश्क हुआ था ।
नक़ाब क्या छुपाएगा... March 25, 2018 नक़ाब क्या छुपाएगा शबाब-ए-हुस्न को, निगाह-ए-इश्क तो पत्थर भी चीर देती है ।
खतम हो गई कहानी... March 25, 2018 खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं, एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है।