Hindi Shayari: अरमान शायरी
Showing posts with label अरमान शायरी. Show all posts
Showing posts with label अरमान शायरी. Show all posts

Saturday, 24 March 2018

चलो आज खामोश प्यार को...

चलो आज खामोश प्यार को...

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,

इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें ।
मैं कुछ लम्हा और तेरा...

मैं कुछ लम्हा और तेरा...

मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता था,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता था,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था।

दो अश्क मेरी याद में...

दो अश्क मेरी याद में बहा जाते तो क्या जाता,
चन्द कालियां लाश पे बिछा जाते तो क्या जाता ।

आये हो मेरी मय्यत पर सनम नक़ाब ओढ़ कर तुम,
अगर ये चांद का टुकडा दिखा जाते तो क्या जाता ।

हक़ीक़त ना सही तुम...

हक़ीक़त ना सही तुम
ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो ।

तकदीर लिखने वाले एक...

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,

ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे ।


हर एक पहलू तेरा...

हर एक पहलू तेरा...

हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये...।।

Photography

[Photography][recentbylabel2]

Anime

[Anime][recentbylabel2]
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done